कोरोना वायरस होने की अधिक संभावना किसे है

कोरोना वायरस होने की अधिक संभावना किसे है?

कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग, कार्डियोपल्मोनरी रोग, शिशुओं और पुराने वयस्कों में कोरोवायरस से प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है।





कोरोना वायरस कितना खतरनाक है?

क्या कोरोना वायरस मौत का कारण बनता है? कुछ कोरोना वायरस को जानलेवा माना जाता है। मध्य पूर्व श्वसन सिंड्रोम  जो पहली बार मध्य पूर्व में रिपोर्ट किया गया था, गंभीर श्वसन समस्याओं का कारण बनता है। 2012 में  से संक्रमित हर 10 में से चार रोगियों की मृत्यु हो गई थी। कुख्यात गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम और भी अधिक गंभीर लक्षण का कारण बनता है।


सांस लेने में भी समस्या 


सांस की समस्याओं के साथ यह दस्त, सांस की तकलीफ, थकान और गुर्दे की विफलता का कारण भी बनता है। SARS के साथ मृत्यु दर अधिक थी, जिसमें वृद्ध लोग सबसे संक्रमित थे। चीन के वुहान में शुरू हुए नए वायरस  ने 22 जनवरी 2020 तक नौ लोगों की जान ले ली और तेजी से 400 से अधिक लोग संक्रमित हो गए थे।

जापान में जहाज पर 138 भारतीय कोरोनो वायरस की चपेट में 


तोक्यो स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को कहा कि वह उस जापानी क्रूज जहाज पर सवार 138 भारतीयों के संपर्क में है जिसे कोरोना वायरस संक्रमण के कुछ मामले सामने आने के बाद जापान के पास पृथक करके रखा गया है। कूज जहाज ‘डायमंड प्रिंसेस’ पर कुल 3,711 लोग सवार हैं जिनमें से 138 भारतीय हैं। इन भारतीयों में यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल हैं। यह जहाज पिछले सप्ताह जापान के तट पर पहुंचा था। इस जहाज में सवार एक यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद से जहाज को पृथक रखा गया था।

चीन के वुहान से शुरू कोरोनो अभी तक कोई  ईलाज नहीं 


यह वायरस वुहान से ही चीन समेत दुनिया के 31 देशों में फैल चुका है. कई देशों ने अपने नागरिकों को चीन न जाने की सलाह दी है. कुछ देशों ने चीन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन में फैले इस वायरस को अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर दिया है. इस वायरस से सर्वाधिक लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है


अलर्ट जारी


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एहतियाती उपाय के तौर पर, पड़ोसी देश से आने वाले यात्रियों की दिल्ली, मुंबई तथा कोलकाता हवाई अड्डों पर थर्मल स्कैनर से जांच करने का निर्देश दिया है.


इटली में भी कोरोनो वायरस की दस्तक 

इटली में 100 साल से अधिक आयु वाली आबादी का विशेष आंकड़ा भी रखा गया है. इसके अनुसार इटली में इस समय 110 वर्ष के लोगों की संख्या 24 है और 116 वर्षीय एम्मा मोरानो इटली की सबसे उम्रदराज नागरिक हैं. उनका जन्म 29 नवंबर 1899 को उत्तरी इटली के पिडमोंट क्षेत्र में हुआ और वह अभी भी वहीं रहती हैं

educationak123@gmail.com




Previous
Next Post »

please do not enter any spam link in the comment box. ConversionConversion EmoticonEmoticon