Daily current affiars in hindi || Daily current affairs in hindi Pdf download

Daily current affiars in hindi Daily current affairs in hindi Pdf download Daily current affairs डेली करेंट अफेयर्स 

ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने की संन्यास की घोषणा 


Daily current affiars in hindi || Daily current affairs in hindi Pdf download



मारिया शारापोवा ने 26 फरवरी 2020 को टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है शारापोवा ने वोग एंड वैनेटी फेयर में लिखा कि हाल के वर्षों में लगातार होने वाली चोटों ने उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर किया।

मारिया शारापोवा ने क्या कहा- 

मैंने अपना जीवन टेनिस को दिया है, टेनिस ने मुझे जिंदगी दी। मैं इसे हर दिन याद करुंगी। मैं अपनी टीम को याद करूंगी और मैं अपने कोचों को भी याद आऊंगी। विपक्षी खिलाड़ियों से हाथ मिलाना भी मैं नहीं भूलूंगी।

मारिया शारापोवा के बारे में- 

मारिया शारापोवा का जन्म 19 अप्रैल, 1987 को हुआ था, मारिया शारापोवा इस समय 369 वें पायेदान पर हैं, हालांकि वे 22 अगस्त 2005 को एक नंबर रैंकिंग भी हासिल कर चुकी थी।
इन्होंने 14 वर्ष की उम्र में टेनिस के कैरियर में पहला कदम रखा था।
मारिया शारापोवा ने पांच बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है।


मारिया शारापोवा अपने टेस्ट में फेल भी हुईं-

मारिया शारापोवा वर्ष 2016 में ऑस्ट्रेलियन ऑपन के दौरान डोप टेस्ट में फेल भी हो गईं थीं।
वे मेलडोनियम पदार्थ के सेवन की दोषी भी पाईं गई थीं, इसके बाद उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा था। अब प्रतिबंध की अवधि घटकर केवल 15 महीने कर दी गई थी।

प्रश्न- पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है, उनकी उम्र 32 वर्ष है।

उत्तर -  मारिया शारापोवा 


भारत बन गया दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था- 


Daily current affiars in hindi || Daily current affairs in hindi Pdf download


भारतीय अर्थव्यवस्था ने साल 2019 में ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है। यह रिपोर्ट अमेरिका के एक Researh Institute World population review ने एक रिपोर्ट दी है इसमें कहा है कि भारत की जीडीपी पिछले साल 2.94 लाख करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गई।


भारत का सर्विस सेक्टर दुनिया के तेजी से बढ़ते सेक्टर में से एक है भारत की जीडीपी में पिछले 25 वर्षों में तेजी से वृद्धि हुई ह। इस समय ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 2.83 ट्रिलियन डॉलर है।

Daily current affiars in hindi Daily current affairs in hindi Pdf download Daily current affairs डेली करेंट अफेयर्स 


Previous
Next Post »

please do not enter any spam link in the comment box. ConversionConversion EmoticonEmoticon